पेपर प्लेट बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें How to start paper plate manufacturing business in Hindi 2022

 पेपर प्लेट बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें ( कीमत, मशीन, मार्केटिंग, लागत, चुनौतियां )



पेपर प्लेट एक ऐसी वस्तु है जो विभिन्न् तरह के त्योहारों और मोको पर प्रसाद देने से लेकर भोज खिलाने तक के लिए इस्तेमाल किया जाता है बहुत हलके होने की वजह से इसे पिकनिक वगैरह के लिए भी ले जाया जा सकता है, साथ ही इस्तेमाल के बाद इसे सरल तरिके से नस्ट किया जा सकता है ताकि प्रदुषण न फैले एक साथ इन सभी लाभकारी गुणों को रखने वाला पेपर प्लेट का उद्योग कम लागत मे आसानी से शुरू किया जा सकता है पेपर प्लेट आवश्यकतानुसार कई अलग अलग आकर और डिजाइन मे आते है अत: किसी भी तरह का पेपर प्लेट का व्यापार शुरू करने के पहले बाजार मे प्लेट की मांग व्यापार करने के लिए कुछ लागत लाइसेंस आदि के विषय मे जानकारी लेना बहुत जरुरी है। 


पेपर पालते बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें। 

सबसे पहले आपको व्यापार के लिए कुछ चुनिंदा बाजारो को पकड़ने की जरूरत होती है, जहाँ आप अपनी कम्पनी की प्लेट बेचना चाहते है, आपको पेपर की Qulalty  से लेकर लोगों की पसंद और मांग को ध्यान मे रख कर प्लेट बनाने की जरूरत होती है, थोक बाजार के साथ ही कुछ ऐसा दुकान मसलन रेस्टोरेंट, फूड स्टाल, केटरिंग आदि मार्किट पकड़ने की जरूरत होती है. जिससे प्लेट बनाने के साथ ही बिकना शुरू हो सके और आपका व्यापार बढ़ सके। 

यह भी पढ़े : Top 5 Small Business Ideas for Village and Rural Areas in 2022 | which is profitable business in village?

पेपर प्लेट बनाने के लिए आवशयक वस्तुए। 

व्यापार का उदेश्य कम पैसे लगा कर अधिक लाभ कमाना ही होता है किंतु कम पैसे लगाने से तात्पर्य की उत्कृष्टा को कम करना नहीं हो तो बेहतर है। 

यहां पेपर प्लेट बनाने के लिए आवशयक वस्तुओ का संक्षिप्त विवरण दिया जा रहा है। 

  • उत्कृश्ट क्वालिटी प्रिंटेड PE पेपर ( कीमत : रुपय 30 - 40 प्रति किलो ग्राम ) होता है।  
  • बॉटम रिल ( कीमत : रुपए 40 प्रति किलो ग्राम ) होता है। 
  • अन्य आवशयक प्रिटिंग सामान। 

पेपर प्लेट बनाने के लिए मशीनों की आवशयकता। 


इस व्यापार का अधिकतर काम मशीनों पर निर्भर करता है इसे बनाने के खुद से भी चलने वाली मशीन भारत के किसी भी हिस्से मे मिल सकती है, अदि बड़ी मशीन खरीदना चाहते हो तो कीमत अधिक लग सकती है वैसे कम कीमत पर भी हाथ से चलाई जाने वाली मशीन भी मिल सकती है, जो व्यापार को छोटे पैमाने पर शुरू करने के लिए अच्छा विकल्प है, व्यापार का स्तर बढ़ने के बाद खुद से चलने वाली मशीन अपने लाभ के अनुसार ली जा सकती है, हाथ से चलने वाली मशीन की शुरुआत रुपए 9000 से 25000 तक होती है, सिंगल डाइ खुद से चलने वाली मशीन की कीमत 30000 से शुरू होती है, डबल प्लेट मेकर मशीन की कीमत कम से कम 55000 के आस पास होती है। 

पेपर प्लेट बनाने के व्यापार की कुल लागत। 

इस व्यापार को शुरू करने के लिए कुल लागत आपके द्वारा खरीदे गए मशीन पर निर्भर करती है, यदि आप एक हाथ से चलाने वाली मशीन से आपमें व्यापार की शुरुआत करना चाहते है तो इसके लिए आपको आवशयक सामानो के साथ लगभग 20000 रुपए की आवश्यकता पड़ती है लेकिन यदि आप खुद से चलने वाली मशीन के साथ अपना व्यापार शुरू करना चाहते है तो कम से कम इसकी लागत 40000 से 50000 तक की हो जाएगी, गोरतलव है कि खुद से चलने वाली मशीन और उत्पाद हाथ से चलने वाली मशीन से बेहतर होगा। 

पेपर प्लेट बनाने की प्रकिया। 

पेपर तैयार करने के मुख्यत: तीन चरण है, इन तीनो चरणों को पूरा करते हुए पेपर प्लेट सासानी से बनाया जा सकता है, यह तीनो चरण के विषय मे बताने जा रहा हूँ ।

  • सबसे पहले पेपर को आवशयक आकार मे काट ले इसके बाद अपने हाथ से चलने वाली मशीन का मोटर ऑन कर ले कटे हुए गोल प्लेट का आकार मशीन की डाइ पर निर्भर करता है, डाइ के आकार से पेपर का आकार अधिक होने पर प्लेट मे अतिरिक्त पेपर बच सकता है जो कि प्लेट की सुंदरता के लिए सही नहीं है, अत: आकार सही से काट ले। 
  • पेपर की क्वालिटी इसके जिएसएम पर निर्भर करती है, अधिक जीएसएम के लिए अधिक पैसा लगता है और क्वालिटी मे बढ़ोतरी होती है, इस कटे हुए पेपर को डाइ के नीचे दी गई जगह पर रखना होता है, एक साधारन हाथ से चलने वाली मशीन के एक तरफ की डाइ मे एक साथ अधिकतम ग्यारह पेपर लगाए जा सकते है, एक मशीन मे दो डाइ होते है और इस तरह एक साथ बाईस की संख्या तक प्लेट बनाया जा सकता है। 
  • प्रक्रिया के तीसरे चरण मे पेपर प्लेट का आधार और किनारा बन कर तैयार हो जाता है इसी चरण मे मशीन से salgn हैण्ड लिवर गिरने पर दोनों डाइ उसमें रखे गए पेपर पर गिर जाती है और प्लेट की डिजाइन तैयार हो जाती है। 

पेपर प्लेट बनाने के व्यापार के लिए लाइसेंस और सरकारी अनुमतियां। 

ये एक बड़े लाभ का व्यापार है, अत: इसके लिए कुछ आवशयक लाइसेंस और सरकारी अनुमतियो की जरूरत होती है, ताकि व्यापार का सारा ब्यौरा सरकार की नजरों मे रह सके यदि व्यापार छोटे स्तर का भी हो तो लोकल अथॉरिटी से इसके लिए अनुमति ले लेना बेहतर होता है, ताकि Menufactring के दौरान किसी तरह की अड चन ना आ सके आपके ब्रांड के पंजिकृत होने से आपको ब्रान्ड के व्यापार को बढ़ाने के लिए लोन भी बहुत आसानी से मिल सकता है अत: पंजीकरण कराना आवश्यक है। 

पेपर प्लेट बनाने के व्यापार के लिए मार्केटिंग। 


एक नए ब्रांड को अस्तित्व मे आने के लिए कई शर्तो का सामना करना पड़ता है, कम्पनी के ब्रांड को भी अच्छा रखना होता है और साथ ही कीमत को आगे बढ़ा सकती है, और कंपनी भविष्य के लिए टिक सकती है, अत: अपने प्रोड्क्ट की मार्केटिंग करना बहुत जरुरी हो जाता है। 
इस समय मे एक बेहतर काम ये हो सकता है कि कोई एक आदमी सिर्फ मार्केटिंग का कार्यभार सभाले और विभिन्न क्षेत्रो मसलन थोक बाजार से लेकर केटरर तक के मार्किट मे घूम घूम कर अपने प्रोड्क्ट का प्रचार करें। 

पेपर प्लेट की पैकेजिंग। 


पैकेजिंग के लिए इस बात का विशेष ध्यान रखे कि एक पैकेट मे कितने प्लेटस देने है, इसके लिए आप 100 प्लेटस का एक पैकेट बना सकते है, इसमें आपको उसकी कीमत क्या होगी इसका भी निर्धारण करने मे आसानी होगी। 

पेपर प्लेट बनाने के व्यापार के मुनाफे। 

यदि आप एक प्लेट की कीमत 80 पैसे रखते है और एक पैकेट मे 100 प्लेटस देते है तो इसकी कीमत 80 रुपए की होगी यही प्लेट खुदरे मे 1 रुपए मे बिकेगी और दुकानदार को 20 पैसे का लाभ होगा आप यदि खुदरे की सक्ल मे भी बेच सकते है यदि आप दो तीन क्वालिटी के प्लेटस बना रहे है तो उसे अपनी सुविधानुसार नाम देकर बेच सकते है। 


पेपर प्लेट बनाने के व्यापार मे चुनौतियां। 

पेपर इंड्रस्टी मे कई तरह की चुनौतियां पेश आती है जो कि बहुत गंभीर समस्याओ मे भी परिणाम हो सकता है। 
तात्कालीन समय मे अर्थव्यवस्था तेजी से बदल रही है ऐसे मे इस क्षेत्र मे पैसे लगाना थोड़ा सोचने पर मजबूर कर सकता है हांलांकि ये व्यापार एक लम्बे भविष्य का व्यापार है अत: एक समय के बाद ये बड़ी चुनौति खुद बा खुद खत्म हो जाती है, इसकी सबसे बड़ी चुनौति है पर्यावरण, इस उद्योग मे कई तरह के केमिकल और पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है ये पॉउडर नदी वगैराह मे मिल कर उसे प्रदुषित करता है जैसे कि इस उद्योग के बड़े पैमाने पर होने पर अधिक से अधिक जल की आवश्यकता पड़ती है नदी का इस्तेमाल किया जाता है अत: पॉल्युशन कन्ट्रोल बोर्ड की तरफ से ऐसे उद्योग का विरोध होता है साथ ही जगह पर पेपर बचाओ पेड़ बचाओ की मुहीम चलाई जाती है अत: पर्यावरण की ध्यान रखना अतिआवश्यक है। 

इस तरह चन्द बातों को ख्याल रखते हुए कम पैसे मे इस बिजनेस की स्थापना की जा सकती है ये बिजनेस यदि अपनी धारा प्रवाह गति मे आ जाए तो कम समय मे अच्छा लाभ दे सकता है। 

अन्य सभी पोस्टो को पढ़ सकते हैं 


यह भी पढ़े : YouTube पर सक्सेस होने के लिए क्या करें? | Ek Successful YouTuber kaise bane? 2022

 यह भी पढ़े :  Which app is best for stock investment 2022? | घर बैठे पैसा कैसे कमाए 2022

यह भी पढ़े : SocialGood App Withdrawal 2022 | SocialGodd Best Cryptocurrency Treding App | SocialGood से पैसा कैसे निकले 2022

 यह भी पढ़े : How can I earn by opening demat account ? | Angel One Stock | Demate Account | Saving account | Credit Card Sell

यह भी पढ़े : Top 5 Small Business Ideas for Village and Rural Areas in 2022 | which is profitable business in village?

यह भी पढ़े : How can a student start digital marketing? | Online Marketing Jobs kaise kre | Online Marketing jobs कैसे करते है

 यह भी पढ़े : Business Idea : इस पौधे की खेती करें और बने करोडपति, जानिए क्या है, इसकी खासियत और क्यों है इतनी इस पौधे की मांग इस Market मे ।

यह भी पढ़े : New Business idea : कम लागत मे शुरू करें नमकीन का बिजनेस, हर महीने होगी लाखों मे कमाई, जानिए कैसे ।

 यह भी पढ़े :  Successful YouTuber कैसे बने 2022 


अगर आपको यह मेरी जानकारी पसंद आई हो तो आप हमें एक प्यारा सा Comment कर सकते है। 





Post a Comment

Previous Post Next Post