आज के समय मे डेयरी का बिजनेस सदाबहार माना जाता है, चाहे कितनी भी क्राइसिस क्यों न हो लेकिन दूध की मांग पर कभी नहीं घटती है, डेयरी बिजनेस की खासियत यह है कि आप पहले दिन से ही अच्छा पैसा कमाना शुरू कर सकते है।
राज्य के सभी नगर निकाय और सभी प्रखण्ड मे अब सुधा डेयरी वे बूथ खेलेंगे राज्य के सरकार ने राज्य के हर कोने मे अब सुधा के दूध व् अन्य उत्पादों की बिक्री करने के मकसद से बूथों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है।
राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारीयो को इसके लिए कुछ महीने पहले ही ज़मीन उपल्ब्ध कराने का लेटर जारी किया था, इस बात से देखें तो अगले चार सालो मे यह हमारे राज्य मे 600 सुधा डेयरी के बूथ खुलेगे, पशु और मत्सय साधन विभाग ने कम्फेड माध्यम से इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
माना जा रहा है कि एक बूथ पर अनुमान पाँच या उससे अधिक लोगों को रोजगार मिलता है, इस तरह से देखा जाए तो तकरिबन इससे 5000 बेरोजगारों को रोजगार मिलने की संभावना है, हर महीने लाखों की कमाई होती है इसके जरिये आप खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है और लाखों रुपए भी कमा सकते है।
बता दे कि इस राज्य के 50 प्रतिशत प्रखंड मे अभी सुधा डेयरी के बूथ है और सरकार पहले जिन प्रखंड मे सुधा के बूथ नहीं खुले है वहाँ पहले बूथ खोलेगी बाद मे हर प्रखंड मे आबादी के हिसाब से बूथ्स की संख्या बढ़ाई जाएगी देश मे मदर डेयरी सुधा, अमूल, पारस, जैसे कई ब्रांडस् के बूथ मौजूद है, माना जाता है, चाहे कितनी भी क्राइसिस क्यों न हो लेकिन दूध की मान पर कमी नहीं आती हैं।
हाजरो लोगो को रोजगार मिलेगा।
इसकी डिमांड कहा कहां अधिक है।
यह भी पढ़े : YouTube पर सक्सेस होने के लिए क्या करें? | Ek Successful YouTuber kaise bane? 2022
यह भी पढ़े : Which app is best for stock investment 2022? | घर बैठे पैसा कैसे कमाए 2022
यह भी पढ़े : Top 5 Small Business Ideas for Village and Rural Areas in 2022 | which is profitable business in village?
यह भी पढ़े : New Business idea : कम लागत मे शुरू करें नमकीन का बिजनेस, हर महीने होगी लाखों मे कमाई, जानिए कैसे ।
यह भी पढ़े : Successful YouTuber कैसे बने 2022