New mahindra bolero महिंद्रा स्कार्पियो के बाद ग्राहकों की मनपसंद महिंद्रा बोलेरो अब बदले हुए अंदाज में, देखिये

 महिंद्रा स्कार्पियो के बाद ग्राहकों की मनपसंद महिंद्रा बोलेरो अब बदले हुए अंदाज में, देखिये



इस नई SUV को टेस्टिंग के दौरान कई बार देश की सड़कों पर देखा जा चुका है और इसके कई सारे फीचर्स की जानकारी भी सामने आ चुकी है.


New Mahindra Bolero 2022: महिंद्रा स्कार्पियो के बाद ग्राहकों की मनपसंद महिंद्रा बोलेरो अब बदले हुए अंदाज में,महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) भारतीय बाजार में इसी महीने ग्राहकों की चहेती SUV 2022 Bolero लॉन्च करेगी ऐसी संभावना जताई जा रही है.


इस नई SUV को टेस्टिंग के दौरान कई बार देश की सड़कों पर देखा जा चुका है और इसके कई सारे फीचर्स की जानकारी भी सामने आ चुकी है. पिछली कई रिपोर्ट्स के अनुसार महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट (Mahindra Bolero Facelift) में सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव किए जाएंगे और तकनीकी रूप से ये कार पहले जैसी ही होगी. इससे पहले सामने आई जानकारी के अनुसार महिंद्रा की नई बोलेरो दो रंगों वाले एक्सटीरियर के साथ आएगी


Changed dashboard and upholstery बदला हुआ डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री


एक खबर के अनुसार महिंद्रा ऑटोमोटिव जनवरी 2022 में नई Bolero लॉन्च कर देगी, वहीं कंपनी की ओर से अब तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है. SUV के अगले हिस्से में फॉगलैंप हाउसिंग दी गई है और ये टॉप मॉडल के साथ मिल सकते हैं. हेडलैंप पहले जैसी डिजाइन वाला है लेकिन इसके अंदर की डिजाइन में कुछ बदलाव दिख रहा है.


Two airbags in 2022 Bolero 2022 बोलेरो में दो एयरबैग्स


कंपनी इस नई SUV के साथ नए फीचर्स भी जोड़ सकती है जिसमें बदला हुआ डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री मिल सकती है. इसके अलावा नए फीचर्स और बदला हुआ केबिन नई महिंद्रा बोलेरो को मिल सकता है. कार के साथ एबीएस, ईबीडी, पार्किंग सेंसर्स और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड होंगे. अब ये जानकारी सामने आई है महिंद्रा ने आखिरकार 2022 बोलेरो के अगले हिस्से में दो एयरबैग्स दिए हैं.


2022 महिंद्रा बोलेरो के साथ मौजूदा मॉडल वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है जो 75 बीएचपी ताकत और 210 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. एआरएआई के अनुसार एक लीटर डीजल में ये SUV 16.7 किमी तक चलती है. तीन सिलेंडर वाला होने के बाद भी ये इंजन तगड़ा है और तेजी से कार को रफ्तार पर ले आता है।


New Generation Scorpio also ready to launch नई जनरेशन स्कॉर्पियो भी लॉन्च को तैयार


महिंद्रा 2022 बोलेरो के अलावा नई जनरेशन स्कॉर्पियो पर भी काम कर रही है जिसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है. कंपनी नई स्कॉर्पियो को पूरी तरह नए लुक में लाने वाली है और ये नया मॉडल मौजूदा SUV की जगह नहीं लेगा, बल्कि दोनों स्कॉर्पियो साथ बेची जाएंगी।


Latest News 

Education Business -अगर आप शिक्षा से जुड़े कोई व्यापार करना चाहते हैं तो बेहतरीन आईडियाज Hindi 2022

वेडिंग संबंधित बिज़नेस आइडियाज (Wedding Related Business Idea in Hindi)

Post a Comment

Previous Post Next Post