अब केवल 9 हजार रूपए में Hero Passion Xtech को बनाएं अपना, यहां जाने कैसे

अब केवल 9 हजार रूपए में Hero Passion Xtech को बनाएं अपना, यहां जाने कैसे




DELHI: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी Hero MotoCorp ने हाल ही में Passion Xtech को लॉन्च किया था। शुरुआत से ही हीरो की बाइक्स को भारत में बेहद पसंद किया जाता है। Hero की passion XTech कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आती हैं। इस शानदार और स्टाइलिश बाइक ने मार्केट में आते ही तहलका मचा दिया था। वहीं अगर हम एस बाइक कि कीमत की बात करें तो यह 94,259 रुपए में आती है। अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी फाइनेंस स्कीम के बारे में बताने जा रहे है जिसके जरिए आप इस बाइक को केवल 9,000 रुपए में अपना बना सकते हैं।


Hero Passion Xtech फीचर्स


Passion Xtech बाइक में आपको कई सारे आधुनिक फीचर्स मिल जाते हैं। इस शानदार बाइक में आपको ट्यूबलेस टायर, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीड मोटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एप कनेक्टिविटी जैसे कई सारे फीचर्स मिल जाते हैं।


वहीं इस बाइक के इंजन की बात करें, तो कंपनी ने इस बाइक में 113.2 सीसी का इंजन दिया है। जो 9.15PS की पावर और 9.79 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा यह इंजन 70 kmph की माइलेज दे सकता है। यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है। इस बाइक में आपको चार स्पीड गियरबॉक्स भी मिल जातें है।


Hero Passion Xtech फाइनेंस प्लान

इस बाइक को खरीदने के लिए आप डाउन पेमेंट और ईएमआई जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस सुविधा के तहत बैंक आपको 85,259 रुपए का लोन प्रदान करेगा। जिसके बाद आपको डाउन पेमेंट के रूप में केवल 9000 रुपए का भुगतान करना होगा। लोन चुकाने के लिए बैंक आपको 3 साल तक का समय प्रदान करता है। आपको प्रतिमाह ईएमआई के तौर पर 2,740 रुपए भरने होंगे। इस लोन को लेने पर 9.7 फ़ीसदी के हिसाब से ब्याज दर लगाई जाएगी।


Latest News 

Education Business -अगर आप शिक्षा से जुड़े कोई व्यापार करना चाहते हैं तो बेहतरीन आईडियाज Hindi 2022

वेडिंग संबंधित बिज़नेस आइडियाज (Wedding Related Business Idea in Hindi)

Post a Comment

Previous Post Next Post