HDFC, ICICI, या Axis में है आपका खाता तो जान लें ये बातें
![]() |
New Bank Rule |
New bank rule: दोस्तों सरकार धीरे धीरे कई सारे चीज़ो में बदलाव कर रही है। अब ये बदलाव बैंक तक भी पहुंच गए है। आपकी जानकारी के लिए बता दे सरकार ने प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के लिए कुछ बहुत बड़े फैसले किये हैं। इन बैंक में शामिल है HDFC, ICICI और Axis बैंक। इन सभी बैंक को लेकर कुछ बातें सामने आई हैं। बैंक के मामले में सिर्फ एसबीआई को छोड़ा गया है क्योंकि ये बैंक सरकारी बैंक है। सरकार ने जो फैसले अभी किये है वो सिर्फ और सिर्फ प्राइवेट बैंक के लिए है। अगर आप भी HDFC, ICICI और Axis बैंक के ग्राहकों शुमार है तो ये आपके लिए काफी लाभदायक हो सकता हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे किसी भी बैंकों में सरकारी योजनाओं का लाभ, FD, ब्याज दरें आदि चीजें आयोजित सिर्फ और सिर्फ आरबीआई के द्वारा ही होता है। वहीं अब इन चीजों के बाद सरकार ने कुछ और भी अहम फैसले किये हैं जो खाता धारकों को बहुत ही फायदा पहुंचा सकते है।
सरकार का फैसला
दरअसल हमारे भारत सरकार ने तीन प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के लिए विदेशी खरीद पर वित्त सेवाएं प्रदान करने की परमिशन दे दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये राइट पहले सिर्फ कर सिर्फ गवर्मेंट बैंक को ही था, लेकिन अब सरकार ने ये नियम बदल दिए है। अभी ये सेवाएं प्राइवेट बैंक में अभी खाता धारकों को दे सकती है। इतना ही नहीं दोस्तों सरकार ने इन बैंक को अनुमति दी है कि इन बैंकों पर 1 साल के लिए 2 हज़ार करोड़ रुपए की पूंजी दी जा सकती है। सरकार की तरफ से HDFC, ICICI और Axis बैंक को ये एक बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
सरकार की तरफ से ऐसा पहली बार हुआ है जब तीन बैंकों को एक साथ विदेशी खरीदत पर वित्तीय सेवाएं प्रदान करने की परमिशन मिल गयी है। रक्षा मंत्रालय के के तरफ से ये आदेश जारी किया गया है कि इन बैंकों पर नियमित तौर पर निगरानी की जाए। ताकि अगर कुछ गलत हो तो इन पर कार्यवाही की जा सके।
Latest News
Education Business -अगर आप शिक्षा से जुड़े कोई व्यापार करना चाहते हैं तो बेहतरीन आईडियाज Hindi 2022
वेडिंग संबंधित बिज़नेस आइडियाज (Wedding Related Business Idea in Hindi)