ओवरड्राफ्ट के लिए अप्लाई कैसे करें। ( How to apply overdraft )
- ओवरड्राफ्ट लेने के लिए सबसे पहले आपका उस बैंक मे एक चालू खाता होना चाहिए जिस बैंक से आप ओवरड्राफ्ट लेना चाहते है।
- इसके बाद ओवरड्राफ्ट बैंक ऐसे ही किसी को नहीं दे देती है बल्कि आपको ओवरड्राफ्ट के लिए बैंक मे अपना कुछ दाव पर लगाना पड़ता है जैसे प्रॉपर्टी आदि ताकि आप बैंक को निश्चय समय अवधि के अंदर आवश्य्क प्रदान के साथ ओवरड्राफ्ट के पैसे लोटा दे।
- बैंक ओवरड्राफ्ट ले लिए आवेदन देने वाले व्यक्ति के कुछ कुछ संबधित दस्तावेज जैसे IT रिटर्न आय के प्रमाण आदि की जांच भी की जाती है और साथ ही बैंक मे आपके द्वारा जमा किये गए दस्तावेजो का मूल्याकन हो जाती है तो उसके बाद ही बैंक आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा देने के लिए स्वीकृति प्रदान करता है।
ओवरड्राफ्ट खाता के काम करने की प्रक्रिया।
अगर आपको बैंक से ओवरड्राफ्ट खाते की स्वीकृति मिल जाती है तो आप उस बैंक से ओवरड्राफ्ट राशि प्राप्त कर सकते है और जब भी आपको पैसे की जरूरत होती है तो राशि सीधे आपके बैंक खाते मे ओवरड्राफ्ट के रूप मे भेज दी जाती है।
अपने खाते पर बैंक से ओवरड्राफ्ट लेने पर आप अपने खाते मे बकाया राशि को बढ़ाते रहते है और जैसे ही आप अपने खाते मे राशि जमा करते है तो वह अपने आप ही आपके खाते से काट ली जाती है जब तक की ओवरड्राफ्ट की रकम पूरी नहीं हो जाती है और उस समय तक बैंक आपके ऋण लेता है।
आपने अपने बैंक से जितनी भी ओवरड्राफ्ट भी राशि ली है उस पर ब्याज की गणना हर रोज़ की जाती है क्योंकि अगर कर्ज लेने वाले बैंक मे राशि जमा करवाता है तो बैंक उसे बिना बताए ही उस राशि को उसके द्वारा ली गई ओवरड्राफ्ट राशि को कम करने मे इस्तेमाल कर सकता है इस लिए ओवरड्राफ्ट की राशि कम हो जाती है इसी कारण से ओवरड्राफ्ट कि रकम पर ब्याज की गणना रोजाना की जाती है क्योंकि ब्याज की राशि रोजाना बदल सकती है।
यह भी पढ़े : PF Interest : पी ए फ खाताधारकों के खाते मे इस दिन आएगा पी ए फ ब्याज का पैसा
ओवरड्राफ्ट का उपयोग।
जैसे कि हम सभी जानते है कि पैसे की जरूरत कभी भी हो सकती है और उस समय पर पैसा न मिले तो अनेक परेशानियो का सामना करना पड़ता है लेकिन बेंको के द्वारा ओवरड्राफ्ट की सुविधा से हम बैंक से पैसे ले सकते है अगर हमारे खाते मे शून्य रुपए भी है रो भी हम बैंक से ओवरड्राफ्ट ले सकते है ओवरड्राफ्ट की सीमा हमारे दस्तावेजो और हमारे बैंक के साथ पुराने रिश्तों पर निर्भर करता है बैंक तब तक ऋण लेता है जब तक कि हम ओवरड्राफ्ट की रकम का पूरा भुगतान नहीं कर देते ऐसे मे ओवरड्राफ्ट बहुत ही लाभदायक सुविधा है।
व्यापार के लिए ओवरड्राफ्ट क्या है।
व्यापार ओवरड्राफ्ट व्यापारियों के लिए एक जीवनदान की तरह होता है अगर किसी व्यापारी के बैंक खाते मे राशि खत्म हो जाए तो वह व्यापार ओवरड्राफ्ट का उपयोग करके पैसे कुछ समय के लिए ले सकता है यह सुविधा माध्यम ऋण के व्यापारियों के लिए सबसे ज्यादा लाभदायक होती है।
व्यापारी इस सेवा का इस्तेमाल तभी कर सकता है जब उनके खाते मे जमा राशि कम हो और उन्हें लेन देन ज्यादा रकम की आवश्यकता है तो ऐसी स्थिति मे बैंक के द्वारा व्यापार ओवरड्राफ्ट सुबिधा ग्राहकों के लिए कारीगर सिद्ध होता है उसे निर्धारित समय तक आप चुका भी सकते है हालांकि इस राशि पर आपको कुछ ऋण देना आवशयक है।
ओवरड्राफ्ट के फायदे।
यह प्रक्रिया लोन लेने की प्रक्रिया से अधिक आसान है और लचीली भी है इसके लिए सिर्फ आपको बैंक मे एक ओवरड्राफ्ट खाता खुलवाना पड़ता है साथ ही साथ आप ओवरड्राफ्ट की रकम का भुगतान कभी भी कर सकते है और उसी समय से आपके ऊपर ऋण लगना बंद हो जाएगा।
बैंक के ओवरड्राफ्ट सुविधा के माध्यम से लिए गए पैसे पर जो ब्याज लगता है उस ब्याज की गणना हर रोज़ की जाती है अगर आज अपने खाते मे कुछ पैसे जमा करवा दिए है तो आपको वर्तमान राशि के लिए ब्याज देना पड़ता है न कि सारी राशि के लिए।
निश्कर्श ।
ओवरड्राफ्ट की सुविधा बेंको के द्वारा दी जाने वाली एक जीवन की सुविधा की जगह होती है कम या शून्य पैसे होने पर भी आप बैंक से पैसे ले सकते है व्यापारियों के लिए यह सुविधा सबसे लाभकारी है अत: अगर आप भी यह सुविधा लेना चाहते है तो आवशयक ले सकते है।
अन्य पोस्ट को पढ़े।
- गोबर से व्यापार करें और लाखों कमाए।
- पेड़ो की खेती से कैसे पैसा कमाए।
- E-mail मार्केटिंग क्या होता हैं।
- सुधा बूथ खोल कर पैसे कैसे कमाए।