बैंक की ओवरड्राफ्ट का क्या मतलब है बिजनेस मे इसकी उपयोग और प्रकार सीमा फैसलिटी। ( Overdraft account or case credit meaning facility limit loan interest rate calculator in Hindi ? )
ओवरड्राफ्ट जोसे कि नाम से ही पता चल रहा है कि ज्यादा ड्राफ्ट, बैंक अपने ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा देते है इस लिए सुविधा के अनुसार आप अपने बैंक से जमा राशि से ज्यादा पोसे निकल सकते है इसकी एक अलग प्रक्रिया होती है और बैंक की कुछ शर्तो का पालन करना होता है उसके बाद ही आप बैंक की ओवरड्राफ्ट सुविधा का पूरा लाभ ले सकते है, आइये विस्तार से जानते है कि बैंक ओवरड्राफ्ट कैसे मिल सकता है और किस किस को ओवरड्राफ्ट मिल सकता है।
बैंक ओवरड्राफ्ट क्या है। ( What is bank Overdraft Meaning and Definition in Hindi ? )
ओवरड्राफ्ट बेंको के द्वारा दी गई एक सुविधा है जिसके अनुसार अगर आपके खाते मे शून्य पैसे हो तो भी आप अपने बचत खाते या चालू खाते से पैसे निकाल सकते है यह सुविधा लगभग हर बैंक के द्वारा अपने ग्राहक को दी जाती है ओवरड्राफ्ट एक तरह से अल्पावधि ऋण है जो कि ग्राहक को एक निश्चित समय सीमा से पहले चुकाना पड़ता है, ओवरड्राफ्ट लेते समय ग्राहकों को ली कुल रकम पर बैंक को कूछ ब्याज भी देना होता है।
ओवरड्राफ्ट के प्रकार ( Types of bank overdraft )
- अधिक ओवरड्राफ्ट :
इस तरह के ओवरड्राफ्ट पूर्ण नियोजित अर्थात व्यवस्थित होते है, अधिकृत ओवरड्राफ्ट मे बैंक और व्यक्ति के बीच मे पहले से ही स्वीकृति होती है कि वह व्यक्ति निश्चित सीमा मे ही ओवरड्राफ्ट के पैसे निकाल सकता है इसके लिए उन्हें कुछ सेवा शुल्क देना पड़ता है और यह शुल्क प्रतिदिन, हफ्ते, या महीने मे भी दिया जा सकता है मुख्य तौर पर अधिकृत ओवरड्राफ्ट को चूना जा सकता है क्योंकि इसमें सभी चीजे व्यवस्थित होती है लेकिन कई बार यह महंगी भी हो सकती है तो सावधान रहना आवशयक है।
- अनधिकृत ओवरड्राफ्ट :
इस तरह के ओवरड्राफ्ट मे कोई पूर्ण व्यवस्था नहीं होती है और ये सब ओवरड्राफ्ट अनियोजित होते है इन ओवरड्राफ्ट मे आप बैंक और अपने बीच हुए समझौते से ज्यादा ओवरड्राफ्ट की रकम यानि निकालते है, तो आपको इस पर बाद मे कुछ शुल्क देना आवशयक होता है इसमें अतिरिक्त शुल्क की मात्रा काफी ज्यादा होती है जो कि इस ओवरड्राफ्ट को और भी महंगा बना देता है।
यह भी पढ़े : शहर जाने वाले ग्रामीण युवा शुरू करें गांव मे शहर के ये 5 व्यवसाय, यकीन मानिये शहर जाना भूल जाएंगे।
ओवरड्राफ्ट किस किस रूप मे लिया जा सकता है।
ओवरड्राफ्ट मे अगर आप ऋण राशि निर्धारित समय पर चुकाने मे असफल रहते है तो ऋणदाता के पास आपकी संपति का नीलाम करने का हक होता है ओवरड्राफ्ट किन किन रूप मे लिया जा सकता है इसके बारे मे जानकारी नीचे दी गई है।
- घर के खिलाफ ओवरड्राफ्ट : अगर आप अपने घर के खिलाफ ओवरड्राफ्ट लेना चाहते है तो यह संभव है घर पर दिए जाने वाले ओवरड्राफ्ट की रकम मौजूदा घर की 40 - 50% रकम होती है ओवरड्राफ्ट सुविधा देने से पहले बैंक आपकी ज़मीन का निर्देशन और उसकी कीमत का निरक्षण करती है और साथ ही आपकी क्रेडिट ला अतीत और भुगतान की क्षमता का ध्यान रखती है और उसी के अनुसार ओवरड्राफ्ट देती है।
- फिक्स्ड डिपॉजिट के खिलाफ ओवरड्राफ्ट : अगर आप अपने फिक्स्ड डिपॉजिट के खिलाफ ओवरड्राफ्ट लेना चाहे तो हमें ओवरड्राफ्ट मिल सकता है और यह घर के खिलाफ लिए ओवरड्राफ्ट से सहज और लाभकारी सुविधा है ऋणदाता के लिए भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ओवरड्राफ्ट देने मे आसानी होती है क्योंकि उस स्थिति मे ऋण लेने वाले को ऋणदाता बेहतर तरिके से जनता है अगर फिक्स्ड डिपॉजिट को लेकर ओवरड्राफ्ट लिया जाए तो ऋण की दर कम होती है।
- बीमा पॉलिसी के खिलाफ ओवरड्राफ्ट : आपको अपनी बीमा के आधार पर ओवरड्राफ्ट मिला सकता है लेकिन उस स्थिति मे ओवरड्राफ्ट की रकम आपकी बीमा के मूल्य पर निर्भर करती है अगर हम अपनी बीमा राशि को सहयोग राशि अर्थात गिरवी रखे तो हम अपनी बीमा पॉलिसी पर आसानी से ओवरड्राफ्ट ले सकते है।
- इक्विटी के खिलाफ ओवरड्राफ्ट : आपको इक्विटी के खिलाफ ओवरड्राफ्ट मिल सकता है लेकिन यह तरीका ज्यादातर अपनाया जाता है क्योंकि इक्विटी बाजार पर निर्भर करती है और बाजार मे ईके मूल्य एक सामान नहीं रहता है और बदलता रहता है साथ ही साथ इक्विटी पर बैंक ओवरड्राफ्ट के लिए रकम भी कम देते है।
- मासिक आए के खिलाफ ओवरड्राफ्ट : आप अपने वेतन पर भी ओवरड्राफ्ट ले सकते हाई और इसे कुछ समय के लिए ऋण भी कहा जाता है आपकी वेतन पर आपको दो से तीन गुना ज्यादा ओवरड्राफ्ट मिल सकता है लेकिन यह सीमा हर बैंक के अलग होती है इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपको उस बैंक मे एक वेतन खाता कहलवाना अनिवार्य है।
आगे पढ़ेने के लिए यहाँ क्लिक करें
अन्य पोस्ट को पढ़े।
- गोबर से व्यापार करें और लाखों कमाए।
- पेड़ो की खेती से कैसे पैसा कमाए।
- E-mail मार्केटिंग क्या होता हैं।
- सुधा बूथ खोल कर पैसे कैसे कमाए।
दोस्तों अगर आपको मेरी यह जानकरी पसंद आई हो तो आप एक प्यारा सा कमेंट कर सकते है।