PF Interest : पी ए फ खाताधारकों के खाते मे इस दिन आएगा पी ए फ ब्याज का पैसा ।

 PF Interest : कर्मचारी भविष्य निधि संघठन यानी EPFO के 7 करोड़ लॉगो (Subscribers) के लिए बड़ी खुसखबरी आने वाली है सरकार जल्द ही EPFO के अकाउंट होल्डर्स के खाते मे वित्त वर्ष 2022 का ब्याज ट्रांसफर करने वाली है। 


आपको बता दे कि इस बार 8.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा अब तक मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि संघठन ने वित्त वर्ष 2022 मे PF खाते मे मिलने वाले ब्याज की गणना कर ली है जल्द ही खाता धारको के खाते मे इसे ट्रांसफर कर दिया जाएगा, इस बार सरकार के खाते मे जमा कुल 72000 करोड़ रुपए नौकरीपेशाओ के खाते मे भेजा जाएगा। 


कब ट्रांसफर किया जाएगा पैसे? PF Interest 


गौरतलव है कि पिछले साल लोगों को ब्याज के लिए 6 से 8 महीने इंतजार करना पड़ा था लेकिन पिछले साल कोविड के चलते माहौल अलग था इस साल सरकार देर नहीं करेगी मिडिया रिपोर्टर्स के अनुसार 15 जुलाई तक ब्याज के पैसे खाते मे ट्रांसफर किये जा सकते है इस साल का ब्याज 40 लाख के सबसे निचले स्तर पर है। 

फोन पर चेक करें PF बेलेंस। 

  1. Missed Call से जाने बैलेंस। 
आप अपने PF का पैसा चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा इसके बाद EPFO के मेसेज के जरिये आपको PF की डिटेल मिल जाएगी यहाँ भी आपका UAN पैन और आधार लिंक होना जरुरी है। 

  2. Online चेक करें बेलेंस। 
 
  1. ऑनलाइन बेलेंस चेक करने के लिए आप EPFO की वेबसाइट पर लोग इन करें epfinda.gov.in पर ई पासबुक पर क्लिक करें। 
  2. अब आपके ई पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज पर आ जाएंगे। 
  3. अब यहाँ आप अपना यूजर नाम ( UAN नबर ) पासवर्ड और केप्चा भरे। 
  4. सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहाँ मदर आईडी का चुनाव करना होगा। 
  5. यहाँ इ- पासबुक पर अपना EPF बैलेंस मिल जाएगा। 


 3. UMANG APP पर भी चेक कर सकते है बैलेंस। 


  1. इसके लिए आप अपना हमग एप खोले और EPFO पर क्लिक करें। 
  2. अब आप अन्य पेज पर एम्प्लॉई सेटिंग सर्विस पर क्लिक करें। 
  3. यहाँ आप व्यू पासबुक पर क्लिक करें इसके साथ आप अपना UAN नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरे। 
  4. OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा इसके बाद आप अपना PF बेलेंस चेक कर सकते है। 

4. SMS के जरिये चेक करें बेलेंस। 


अगर आपका UAN नंबर EPFO के पास रजिस्टर्ड है तो आप अपने PF के बेलेंस की जानकारी मेसेज के जरिये ले सकते है इसके लिए आपको 7738249899 पर EPFOHO लिखकर भेजना होगा इसके बाद आपको PF की जानकारी मेसेज से जरिये मिल जाएगा आपको बता दे कि आगा आपको हिंदी भाषा मे जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN लिख कर भेजना होगा PF बैलेंस जानने की यह सेवा अंग्रेजी पंजाबी मराठी कन्नड तेलगु तमिल मलयालम और बंगाली मे मिल रही है PF बेलेंस के लिए जरुरी है कि आपका UAN बैंक अकाउंट पैन ( PAN ) और आधार ( AADHAR ) से लिंक होना जरुरी है। 

सरकार ने निर्णय लिया है कि बहुत हि जल्द सभी खाता धारको को PF का ब्याज का पैसा दे दिया जाएगा लेकिन आप सभी को पता ही है कि पिछले साल कोविड की वजह से 6 से 8 महीने देर से सभी को ब्याज का पैसा मिला था लेकिन अभी मिडिया वालों के अनुसार 15 जुलाई को ब्याज का पैसा मिलने के संभावना है लेकिन् देखते है कि यह बात कितना सच है बताया जा रहा है कि 72000 करोड़ पैसा लॉगो को मिलने वाला है और इस बार ब्याज की दर भी बढ़ा दिया गया है जैसा की आपने पढ़ ही लिया होगा। 

हमरे भारत देश मे कई ऐसे लोग है जो बेरोजगार है तो आप मेरे इस वेबसाइट के ब्लॉग पोस्ट को पढ़ेंगे तो आप अपने लिए एक अच्छा और अधिक मुनाफा देने वाला कोई कम लागत वाली बिजनेस को शुरू कर सकते है और अगर आपने उस बिजनेस को लगातार जारी रखा तो आप हर महीने लाखों रुपए तक कमा सकते है इसके लिए आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर के पढ़ना होगा। 

अन्य सभी पोस्ट को भी पढ़े। 

Post a Comment

Previous Post Next Post