झारखण्ड एकेडमिक काउन्सिल रांची ( Jac Bord ) ने मिट्रिक व् इंटर के विधार्थियो के लिए दो महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है जो कि सभी विधार्थियो को पता होना चाहिए जैक बोर्ड के लिए आप यहाँ से जान सकते है।
रांची झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल रांची के विधार्थियो के लिए बहुत महत्वपूर्ण Notification जारी किया है काफी महत्वपूर्ण बातें बताई गई है।
जो विधार्थी अपने रिजल्ट से असंतुष्ट है विधार्थी स्क्रूटनी के लिए कब से आवेदन करेंगे और प्रत्येक विषय का कितना फीस लगेगा और कब से कब तक आवेदन कर सकते है विधार्थी आप यहां से जान सकते है।
जिन विधार्थियो के रिजल्ट मे हुई गड़बड़ी व विधार्थी कर सकते है आवेदन साथ ही रिजल्ट फिर से होगी जारी।
आज की पहली खबर।
वार्षिक माध्यमिक ( jac bord 10th result 2022) और इंटर मीडिएट ( jac bord 12th Result 2022 ) विज्ञान वाणिज्य और कला संकाय ) परीक्षा 2022 के पुनरीक्षण के संबन्ध मे आवशयक सुचना।
एतद् द्वारा वार्षिक माध्यमिक और इनर मीडिएट विज्ञान वाणिज्य और कला संकाय परीक्षा 2022 से संबन्धित सभी महाविधालयो के +2 विद्यालयों विधालयो प्राचार्यो को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक और इंटर मीडिएट ( विज्ञान वाणिज्य और कला संकाय ) परीक्षा 2022 के जो छात्र छात्रा अपने विषय विषयो के प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं है वे स्क्रूटनी के लिए अपना आवेदन दिनांक 08.07.2022 से 16.07.2022 तक झारखण्ड अधिविध परिषद् के वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन जमा करेगे स्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा करने की विधि निम्न्वत् होगी।
- परिषद् के वेबसाइट पर स्क्रूटनी के लिए देय प्रपत्र मे अपना पंजीकरण करेंगे और वेबसाइट पर उपल्ब्ध दिशा निर्देश के अनुरुप आवेदन प्रपत्र भरेंगे।
- प्रत्येक सैद्धांतिक विषय का पुनपरिक्षन शुल्क माध्यमिक परीक्षा के लिए 450 रुपए और इंटर मीडिएट परीक्षा के लिए 750 रपये सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से देय होगा।
- स्क्रूटनी मात्र द्वीतिय सावधिक ( Term ।। ) परीक्षा अर्थात उत्तर पुस्तिका के माध्यम से आयोजित परीक्षा के लिए ही मान्य होगा OMR Practical और Internal assessment मे प्राप्त अंको की स्क्रूटनी पर विचार नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़े : PF Interest : पी ए फ खाताधारकों के खाते मे इस दिन आएगा पी ए फ ब्याज का पैसा
1. स्क्रूटनी मे निम्न बिन्दुओं पर विचार किया जाएगा।
- अंदर के पृष्ठ मे नियोजित अंक अगर मुख्य पृष्ठ पर अंकित नहीं है तो उसे पृष्ठ तटकारी पर अंकित करते हुए योग मे सुधार किया जाएगा।
- अगर कोई प्रशन उत्तर बिना मूल्यांकन के रह गया है तो उसका मूल्यांकन किया जाएगा।
- अंको का योग अगर सही नहीं है तब उसमें सुधार किया जाएगा।
2. स्क्रूटनी के लिए आवेदन देने वाले छात्रों को स्पष्ट किया जाता है कि स्क्रूटनी के तहत मूल्यांकित प्रश्नो का पुन: मूल्यांकन नहीं किया जाता है जिसमें अंक बढ़ने की संभावना कम रहती है अत एव वार्षिक परीक्षा 2022 पास ना हुए छात्रों को सलाह दी जाती है कि स्क्रूटनी के फलाफल की परीक्षा लिए बिना सम्पुरक ( Compartmental ) परीक्षा 2022 अथवा वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा आवेदन प्रपत्र भर सकते है।
निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
निर्धारित तिथि के बाद अथवा डाक कुरियर ईमेल या किसी माध्यम से बेजा स्क्रूटनी हेतु आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आज कि दूसरी खबर।
वार्षिक माध्यमिक और इंटर मीडिएट ( विज्ञान वाणिज्य और कला संकाय ) परीक्षा 2022 के परीक्षा 2022 के परीक्षाफल मे संशोधन ( Scruting ) से सबंधित आवशयक सुचना।
एतद् द्वारा वार्षिक माध्यमिक और इंटर मीडिएट ( विज्ञान वाणिज्य और कला संकाय ) परीक्षा 2022 से संबंधित सभी छात्र छात्रों अभिभावकों और विधालय महाविधालयो +2 विद्यालयो के प्रधानाध्यापक प्राचार्यो को सूचित किया जाता है कि जिन छात्रों के अंक पत्रक मे किसी भी प्रकार की अभ्युक्ति तथा invalid witheld incomolete absent है वे संबंधित विद्यालय +2 विद्यालय महाविधालय के प्रधानाध्यपक प्राचार्य द्वारा अग्रसारित आवेदन पत्र के साथ प्रमाण पत्रों ( पंजीयन रसीद , प्रवेश पत्र, और अंक पत्र ) की छात्रा प्रति लगाकर परिषद कार्यलय मे दिनांक 16.07.2022 तक किसी भी कार्य दिवस को जमा कर सकते है इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क देना नहीं होगा निर्धारित तिथि के उपरांत परीक्षाफल संशोधन हेतु कोई भी आवेदन परिषद मे स्वीकार नहीं किया जाएगा उक्त आवेदन परिषद् कार्यलय रांची संथाल परगना प्रमंडल के लिए क्षेत्रिय कार्यलय दुमका और पलामू प्रमंडल के लिए प्रमंडलीय कार्यलय मेदिनीनगर मे निर्धारित अवधि जमा लिए जाएंगे।
अन्य पढ़े।
Tags
Sarkari Jankari