YouTube पर Success होने के जरुरी टिप्स
पिछली लेख मे मैंने आपको youtube चैनल बनाना सिखाया था और सभी जरुरी चीजो के बारे मे बताया दिया था अब आज मैं आपको चैनल को grow करने के कुछ जरुरी टिप्स देने वाला हूँ।
Successful YouTuber बनने के 5 जरुरी टिप्स
1) एक नीच मे ही काम करें क्योकि बहुत लोग जैसे तैसे कोई भी टॉपिक पे video बना देते है।
2) किसी भी टॉपिक मे video बनाने से पहले उस टॉपिक के ऊपर पूरी तरह से Research करें बहुत लगो Video बनाते समय इसे इग्नोर कर देते है।
3) Video को बनाने से पहले उस video के ऊपर अच्छे से Script लिखें।
4) Video को अपलोड करते समय अच्छी तरह से SEO करें।
5) Video editing करते समय Voice कि Quality पर ध्यान दे और Over Editing ना करें।
यह भी पढ़े : New Business idea : कम लागत मे शुरू करें नमकीन का बिजनेस, हर महीने होगी लाखों मे कमाई, जानिए कैसे ।
एक नीच मे ही काम करें।
कभी भी आप जब youtube चैनल बनाते हो तो जब video बनायेगे तो आपको किसी एक Category पे ही हमेशा video बनाना है, इससे क्या होगा की आप जल्दी से जल्दी Grow हो पाओगे, मान लीजिये आप Muliple नीच पे Video बनाते हो तो आपको क्या Problem होगी जान लीजिये जब आप कभी Gaming कि Video डालेंगे फिर आप अगली video Youtube information के ऊपर बना दोगे तो आपके जो gaming video से आए Subscriber Youtube Information कि video जोसे ही देखेंगे तो आपके चैनल को Unsubscribe कर देंगे और इसी तरह आपके चैनल के साथ होता रहेगा तो आपका चैनल कभी भी Grow नहीं हो पायेगा, इसी लोए कभी भी आप किसी एक ही Category मे ही Video बनाए ताकि आपका चैनल जल्द से जल्द Grow हो जाये।
Video बनाने से पहले अच्छे से Research जरूर करें।
देखिये Youtube मे बहुत सारे videos होते है और अगर आप भी उसी विडीओ का Copy ही बनायेगे तो आपकी video मे कोई Growth देखने को नहीं मिलेगा ऐसा इस लिए होगा कि पहले से ही उस तुपक मे ढेर सारी विडीओ Youtube मे है तो इसी लिए मैंने आपको बोला की कोई भी विडीओ बनाने से पहले Research जरूर करें इससे आपको पता चलेगा की कौन सी विडीओ बनाने से आपके चैनल मे Boost मिलेगा, तो कभी भी विडीओ बनाए तो पहले अच्छे से Research जरूर करें।
Video बनाने से पहले Script जरूर लिखें।
आप अगर Random विडीओ बनाओगे तो कभी भी आप अच्छे से अपनी विडीओ मे कुछ भी समझा नहीं पाओगे इसी लिए अगर आप अपनी विडीओ को दमदार बनाना चाहते हो तो आपको अपने विडीओ के टॉपिक के आधार पे सबसे पहले आपको पूरी तैयारी कर लेनी है Srcipt लिख के इससे आपकी विडीओ लॉगो को ज्यादा पसंद आएगी और आप धीरे धीरे एक Successful YouTiber बन जाएंगे।
SEO लास्ट मे जरूर करें अपनी विडीओ को।
आप अगर SEO के बारे मे नहीं जानते है तो पहले जाने कि ये होता क्या है इसका काम क्या है, देखिये जब आप अपने विडीओ को अपलोड करते हो तो आपको अपनी विडीओ का पूरा Address देना होता है की आपकी विडीओ किस चीज़ पर बनी है Video Tittle, डालते है, Deaceiption, डालते है और आप जो लास्ट मे अपनी विडीओ मे डालते है उसको Tag बोला जाता है और इसी को अगर आप अच्छे से research कर के अपनी विडीओ मे डालते है और ऐसे ऐसे Tags डालते हो जो आपकी विडीओ को Viral करने मे हेल्प करें और आपकी video भी viral हो जाए तो इसे बोला जाता है कि आपने आनी विडीओ मे अच्छी SEO किया होगा, तो कभी भी आप अपनी विडीओ को अपलोड करोगे तो सबसे पहले अच्छे से SEO जाए करें।
Voice की Quality पर अच्छे से काम करें।
आपकी विडीओ मे अगर अच्छी voice रहेगी तो लॉगो को आपकी विडीओ एक बड़े YouTuber की तरह लगेगा और आपकी बोली बातें भी लॉगो को अच्छे से समझ आएगा और youtube भी आपके विडीओ को ज्यादा लॉगो को भेजेगा, तो अगर आप अपनी voice कि Quality को बेहतर बनाना चाहते है तो आपकी एक अच्छा सा Mic खरीद ले जैसे कि अधिकतर लॉगो Boya का Mic Use करते है तो आप भी ले सकते है ये Camera और Phone दोनों मे Support करता है।
Best Video Editing और Over Editing
आपकी विडीओ कितनी भी अच्छी होगी आपने अपनी विडीओ को Full HD मे बनाया Voice की Quality भी जबरजस्त है लेकिन अगर आप अपनी विडीओ को अच्छे से Edit नहीं करेंगे तो आपकी video मे कुछ भी दम नहीं रहेगा तो आपको अपनी विडीओ को अच्छे से edit करना है अगर आप नहीं जानते है तो YouTube से सिख सकते है, अभी जो सबसे अच्छा APP है KineMaster आप इस मे अच्छे से Editing कर पाएंगे, और कभी भी आप अपनी विडीओ मे Over Esiting ना करें इससे आपकी Subscriber आपके विडीओ को पूरा नहीं देखेंगे और आपकी विडीओ कभी भी बेहतर Views नहीं ला पाएगी।
Thumbnail को अच्छे से बनाए HD मे और सूंदर।
Thumbnail होता है video का सबसे पहला पार्ट जो आप विडीओ को देखने से पहले देखते हो तो आपको इसको बहुत अच्छा बनाना है क्योकि कोई भी विडीओ को देखने से पहले आपके Thumbnail को देखेगा और अगर आपका Thumbnail अच्छा रहेगा तो आपकी video viral जल्दी हो सकती है।
अब आप एक बेहतर YouTuber जल्द से जल्द बनाना चाहते हो तो आपको ये सभी चीज मे अच्छे से काम करना है और अपने चैनल को Grow करना है।
उमीद है आपको मेरी यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपको अच्छे से समझ आया होगा।
यह भी पढ़े : YouTube पर सक्सेस होने के लिए क्या करें? | Ek Successful YouTuber kaise bane? 2022
यह भी पढ़े : Which app is best for stock investment 2022? | घर बैठे पैसा कैसे कमाए 2022
यह भी पढ़े : Top 5 Small Business Ideas for Village and Rural Areas in 2022 | which is profitable business in village?
यह भी पढ़े : New Business idea : कम लागत मे शुरू करें नमकीन का बिजनेस, हर महीने होगी लाखों मे कमाई, जानिए कैसे ।
यह भी पढ़े : Successful YouTuber कैसे बने 2022
शिवशंकर कुमार राणा
बगोदर