New Business idea : कम लागत मे शुरू करें नमकीन का बिजनेस, हर महीने होगी लाखों मे कमाई, जानिए कैसे ।
Business idea : अगर आप भी अपना कोई कारोबार यानि Business करना चाहते है लेकिन समझ नहीं पा रहे है कि आपको क्या करना चाहिए तो हम आपके लिए आए है एक ऐसे Product को Business idea जिसे लगभग सभी घरों मे लोकप्रियता हासिल है और इसके Business मे बहुत बड़ा investment करने की भी आवश्यकता नहीं है, हम बात कर रहे है नमकीन के बिजनेस की।
बड़े चांव से खाई जाती है नमकीन ।
बता दे की नमकीन भारतीय घरों मे बड़े चांव से खाई जाती है वैसे तो बड़ी बड़ी कम्पनियां पहले से Market मे है लेकिन आपका Product दमदार हो तो Local leval पर आपका यह Business खूब फल-फुल सकता है.
कैसे करें इस नमकीन के बिजनेस को शुरू।
सबसे पहले आपको इस बिजनेस मे निवेश के लिए कुछ पैसे जुटानी होगी और वहीं उस पैसे का उपयोग यानि Use आपको नमकीन बनाने की जगह मशीनों की ख़रीदारी कच्चा माल कर्मचारीयो का Sellery आदि देने के लिए करेंगे।
नमकीन बनाने के लिए सेव बनाने की मशीन, Fryer Machine, Mixing Machine, Packaging & Weighing करने की मशीन की जरूरत होती है।
आपको बताते चलें की इस बिजनेस के लिए छोटी दुकान या फैक्ट्री यानि Shop/Factory शुरू करने के लिए आपको 300 वर्ग से 500 वर्ग फीट की जगह की जरूरत होगी। साथ ही आपको Factory पास करने के लिए कई तरह की सरकारी Premission की अवश्यकता होगी जैसे कि Food License, MSME Registration and GST Registration आदि।
कच्चा माल, कर्मचारी बिजली कि जरुरत होगी।
आपको बता दे की नमकीन बनाने के लिए आपको कच्चे माल की जरूरत होगी यानि बेसन रिफाइन तेल, नमक, मसाले, मूंगफली के दाने, मसूर मुंग की दाल आदि।
इन्हें आप आपने नजदीकी Market से खरीद सकते है जहां यह आपको कम दाम पर मिल जाएगे इसके बाद Machine चलाने Packaging करने के लिए आपको कर्मचारीयो की आवश्यकता होगी आपको बता दे की यह काम 2 से 3 कर्मचारी यादि Employees कर सकते है। वही इसके बाद आपको 5 से 8 किलोवाट बिजली की जरूरत होगी तो आप यह कनेक्शन भी ले लेंगे।
इस बिजनेस मे कितना लागत और कितना मुनाफा होगा।
नमकीन बनाने की Business को शुरू करने मे आपको शुरूआती निवेश 2 से 5 लाख रुपए का हो सकता है. लेकिन एक बार आपका बिजनेस रफ्तार पकड़ता है तो आप मुनाफे यानी profit मे 10 से 12 प्रतिशत का मार्जिन निकाल सकते है।
यदि आप अपने बिजनेस को बड़े स्तर पर ले जाते है तो यह मार्जिन 20% तक हो सकता है।
यह भी पढ़े : Top 5 Small Business Ideas for Village and Rural Areas in 2022 | which is profitable business in village?
Business को आगे कैसे लेके जाए ( How to grow this business )
आप जब अपनी बिजनेस को पूरी तरह से Setup कर लेते हो और आप अपने छोटी सी फैक्ट्री मे नमकीन को बनाने लग जाते हो और आपका नमकीन जब बन के Ready हो जाता है तो आपको अपने इलाके के सभी दुकानों मे बात कर लेना है चाहे वो छोटी दुकान हो या बड़ी आपको सभी दुकान के मालिकों से मिलना है और मिलने के बाद आपको अपने नमकीन के बारे मे बताना है और आपको उन दुकानदारों से अपनी नमकीन को बेचने के लिए बोलना है आप शुरुआती समय मे कम मुनाफा रखते हुए दुकान वालोंं को अधिक मुनाफा देने की बात कर ले और आप ऐसा ही करना इससे क्या होगा की सभी दुकान वाले लोगो को अन्य नमकीन को छोड़ आपकी नमकीन को बेचने मे अधिक प्रयास करेगी और जब आप अपनी इलाके को पूरी तरह से Capture कर लेते हो उसके बाद आपको जब इस बिजनेस से मुनाफा होने लगेगी और आप अपना निवेश का पैसा अपने बिजनेस से निकाल लेते हो तो आपको कुछ और कदम लेने चाहिए।
अपने Business को बड़े स्तर तक कैसे लेकर जा सकते है।
आप अगर अपने छोटे से Business को अधिक बड़े स्तर तक ले जाने कि सोच रहे है और आपने अपने इलाके मे अपनी Busimess को अच्छे से फैला लिए हो तो आप अपना कदम आगे लेके जा सकते है इसके लिए आपको अपने इलाके से बाहर के दुकान वालोंं या किसी ऐसे बड़े दुकान को target करना है जो अधिकतर दुकानो मे सामान देता है बेचने के लिए और अगर आप हर Area मे ऐसा ही करते है तो आप अपनी छोटी सी Business को बड़े स्तर तक फैला सकते है लेकिन आपको याद रखना है कि इस बार भी आपको अपना अधिक मुनाफा नहीं देखना है इस बार आपको अपना सबसे कम मुनाफा देखना है ऐसा इस लिए की जिस दुकान वाले को आप अपना सामान देंगे बेचने के लिए वो दुकानदार भी आपके सामान को कई और छोटे दुकान वालोंं को आपके सामान को बेचने के लिए देगा तो अगर आप इन से अधिक मुनाफा लेते हो तो आपके सामान का दाम अधिक हो जायगा और आपका सामान को बेचने पर छोटे दुकान वालोंं को कुछ भी मुनाफा नहीं मिलेगा तो वे आपके Product को नहीं बेचने लगेंगे तो आपको फिर से कम मुनाफे मे सामान को दुकान वालोंं को बेचने के लिए देना होगा और उन्हें आपको अधिक मुनाफा देना होगा।
छोटी सी Business को बड़ा कैसे करें कम समय मे ( How to grow a small business in short time )
आप अपना छोटा सा business को अधिक बड़ा करने की सोच रहे है और आप अपने Business से अधिक मुनाफा कमा रहे है तो आपको अपने Business को और भी बड़ा करने के लिए क्या करना चाहिए मैं आपको बताउँगा।
देखिये अगर आप अपने Business से अच्छा मुनाफा कमा रहे हाओ और आपके Product लोगों को पसंद भी आ रहे है लेकिन आपके Product को सिमित इलाके तक ही लोग जानते है तो आपको अपने Product की Marketing यानि कि प्रचार करना चाहिए और आप यह काम कई अनेक तरह से कर सकते हो जो मैं आपको सब बताने वाला हूँ ।
अपनी Business का प्रचार कैसे करें और किस किस माध्यम से होता है।
अगर आप अपनी बिजनेस को अलग अलग इलाके मे बेचने कि सोच रहे है और आप अपनी Product की प्रचार करना चाहते है तो आपके पास अनेक बिकल्प होती है और कौन कौन सी है सब मैं आपको बताने वाला हूँ।
देखिये अगर आप अपनी बिजनेस को बड़े स्तर के लिए लेके जाना चाहते है तो आपके पस बहुत सारी बिकल्प है।
आप अपनी Product का video के माध्यम से प्रचार कर सकते है और यह कहा कहा से होगा ये जानिए पहले तो इसका अधिक महत्व था TV मे लेकिन अभी लोग TV से ज्यादा Social Media मे अपना समय बिताते है जिसकी वजह से अभी के समय मे कोई भी product का विज्ञापन Social Media के द्वारा ही किया जाता है जैसे कि YouTube, Facebook, आदि
आप हमें यह पर Follow कर सकते है
Instagram
YouTube
twitter
Facebook
यह भी पढ़े : YouTube पर सक्सेस होने के लिए क्या करें? | Ek Successful YouTuber kaise bane? 2022
यह भी पढ़े : Which app is best for stock investment 2022? | घर बैठे पैसा कैसे कमाए 2022
यह भी पढ़े : Top 5 Small Business Ideas for Village and Rural Areas in 2022 | which is profitable business in village?
यह भी पढ़े : New Business idea : कम लागत मे शुरू करें नमकीन का बिजनेस, हर महीने होगी लाखों मे कमाई, जानिए कैसे ।
यह भी पढ़े : Successful YouTuber कैसे बने 2022
दोस्तों अगर आपको मेरी यह जानकारी पसन्द आई हो तो एक प्यारा सा Commnet क्रुर करें।
Tags
Business ideas